Uncategorized
खवासा बामनिया के बीच कार और बाइक की भयंकर भिड़ंत,, घटनास्थल पर दो की मौत,,।
खवासा बामनिया@आयुष पाटीदार
बामनिया खवासा के बीच सातेर घाटी के ऊपर स्टेट हाईवे पर कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है। भिड़ंत इतनी ज़ोरदार थी। बाइक सवार का एक हाथ घटनास्थल से कई मीटर दूर जा गिरा। वहीं घटनास्थल से कार भी कई मीटर तक दूर घिसातै आते गई। जिसमें कार के टायर तक खत्म हो चुके थे।
फिलहाल दुघर्टना में बाइक सवार लोगों की पहचान नहीं हुई ।
वहीं मौके से कार चालक के फरार हो जाने की खबर है।