खवासा गांव में होली का डंडा रोपा गया,,पूर्णिमा के दिन शुभ मुहूर्त में।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा कस्बे में स्थित बामनिया रोड और टोडा फलिया में होलिका दहन स्थल पर आज शनिवार को होलिका रोपण पूर्णिमा के मौके पर ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों के तत्वावधान में विधिविधान पूर्वक होली का डांडा रोपा गया। इस दौरान गांव के पंडित अशोक व्यास ने विधि विधान मंत्रोच्चार कर होली के डांडा का पूजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से होली का डंडा रोपा गया व वर्षो से यह परंपरा चल रही। वही 24 मार्च को होली का दहन किया जायेगा। इसके अगले दिन 25 मार्च को धुलेटी मनाई जायेगी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शंकर खराड़ी,उपसरपंच मनोहर बारिया,कांतिलाल परमार,प्रदीप सिसोदिया,अनिरुद्ध जाट पंचायत के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।