Uncategorized
खवासा में आज से होगी श्री रामकथा….हनुमान मंदिर से कथा स्थल तक आज रामायण जी की निकाली जाएगी यात्रा।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा में स्थित प्राचीन राम मंदिर पर श्री राम मंदिर परिवार में मां जगदंबा व मां उमिया की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमे कथा वाचक पं पूज्य श्री राम जाने महाराज उज्जैन द्वारा 13 से 19 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि में 8 बजे से 11 बजे तक संगीतमय श्री राम कथा का वाचन किया जाएगा, जिसमे आज दिनांक 13 मार्च बुधवार शाम को 6 बजे से रामायण जी की यात्रा श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से कथा स्थल राम मंदिर तक निकाली जाएगी।