खवासा में श्री राम जानकी दरबार में माँ अंबे एव माँ उमिया की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर होगा भव्य आयोजन,,,17 तारीख को नगर बंद का किया आवाहन।
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट।
प्रभु प्रतिष्ठा का उत्सव 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक कई तरह के होंगे धार्मिक आयोजन। जिसमे 9 अप्रैल को गणेश पूजन कलश यात्रा घट स्थापना व संकट मोचन हनुमान मंदिर पर ध्वजा एवं ध्वजादंड, घंटी पाटीदार समाज द्वारा भेट की जायेगी। 10 अप्रैल को देव आहवान व मंडप प्रवेश ब्राह्मण वरण और 11 अप्रैल को नित्य देव पूजन अग्नि प्रवेश मूर्ति जिलाधिवास। 12 अप्रैल नित्य देव पूजन, हवन यज्ञ पूजन, मूर्ति नगर भ्रमण भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । 13 अप्रैल को नित्य देव पूजन, महायज्ञ मूर्ति धान्यादिवस। 14 अप्रैल को नित्यदेव पूजन दुर्गा महायज्ञ पुष्पधीवास । 15 अप्रैल को नित्य देव पूजन दुर्गा महायज्ञ मूर्ति फलाधिवास। 16 अप्रैल को गंगाजल यात्रा, मूर्ति महाअभिषेक महायज्ञ, मूर्ति सुखाधीवसा। 17 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर नित्य पूजन, प्राण-प्रतिष्ठा सुबह 8 बजे यज्ञ की पूर्णआहुति महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन पाटीदार समाज द्वारा किया जा रहा है।
दूरस्थ से पहुंचेगें धर्म का लाभ लेने…..
17 जनवरी श्रीराम नवमी के शुभारंभ अवसर पर किया जा रहा है। आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सदस्यों ने युद्वस्तर पर कार्य करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए बडी मेहनत की है। इसके साथ ही घर घर निमंत्रण और इसके साथ ही नगर के विभिन्न प्रबुद्व समाजों के प्रमुखों को भी निमंत्रण दे कर सर्व समाज को इस आयोजन में आमंत्रीत किया गया है।
धर्म लाभ लेने की अपील……
पाटीदार समाज के सदस्यों ने धार्मिक बंधुओं से अपील की है कि आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवे और आयोजन को सफल बनाए। कार्यक्रम निर्धारित समय से प्रारंभ हो कर नियत समय पर पूर्ण हो ऐसे प्रयास रहेगें।
17 तारीख को नगर बंद का आवाहन भी किया…
इसी के साथ ही नगर बंद का आवाहन भी किया गया है। वही चैत्र नवरात्रि पर्व पर घट स्थापना के साथ गरबों का आयोजन किया जाएगा।