खवासा नगर के युवाओं महिलाओं ने नाचते झूमते निकाली अक्षत कलश यात्रा…. फटाके फोड़ कर की गई आतिशबाजी..जय जय सियाराम के नारों से गूंज उठा नगर।
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश...राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर दिया जाएगा न्योता
खवासा नगर के युवाओं महिलाओं ने नाचते झूमते निकाली अक्षत कलश यात्रा…. फटाके फोड़ कर की गई आतिशबाजी..जय जय सियाराम के नारों से गूंज उठा नगर…।
अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश…राम मंदिर उद्घाटन के लिए घर घर दिया जाएगा न्योता…।
खवासा@आयुष पाटीदार ✍️
खवासा:- बरसों से जिस पल का इंतजार हिन्दू समाज कर रहा था वह 22 जनवरी 2024 को पूरा होने वाला है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य शुभारंभ होगा और प्रभु श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा धूमधाम से होगी। इसके लिए देशभर में तैयारियां चल रही हैं। इस अवसर को लेकर खवासा नगर के हिंदू युवाओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, वही अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश रविवार को खवासा नगर में पहुंचा। जहां बामनिया रोड़ स्थित तेजाजी मंदिर परिसर से अक्षत कलश की यात्रा ढोल धमाके के साथ नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई निकाली गई। जिसके बाद अक्षत कलश यात्रा हनुमान मंदिर पर पहुंची जहां अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की धूम धाम से आरती उतारी गई। जिसके बाद अक्षत कलश की स्थापना हनुमान मंदिर में की गई।यात्रा में सैकड़ो पुरुष और महिला बहनें जय जय सियाराम के जय कारे लगाते हुए चल रहे थे। इसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच राम भक्तो द्वार प्रत्येक घर जाकर 22 जनवरी को दीपावली उत्सव मनाने के लिए आग्रह किया जाएगा एवं अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया जाएगा।