खवासा पुलिस ध्यान दें,, बाजना रोड व बस स्टेंड पर मां के प्रांगण में नशेड़ी वाहन चालक मचा रहे उत्पाद।
खवासा@आयुष पाटीदार
खवासा नगर में बाजना रोड पर रोग्या मंदिर में मां नव दुर्गा की हर्ष उल्लास के साथ सभी भक्तगण माताजी आराधना के लिए एवं गरबा खेलने के लिए युवक,युवती बालक ,बालिकाएं,बुजुर्ग पहुंच रहे हैं। परंतु गरबा की धुन में मोहित होकर भक्तगण जब गरबा खेल रहे हैं। इस बीच कुछ नशेड़ी वाहन चालक पंडाल में तेज गति से वहां निकला रहे हैं। जिससे कोई दुर्घटना होने के साथ बड़ी वाद विवाद की स्थिति कहीं ना कहीं उत्पन्न हो सकती है।
वहीं समिति ने खवासा बजाना मुख्य मार्ग का ध्यान में रखते हुए दो पहिया वाहन की आवाजाही के लिए मार्ग छोड़ रखा है परंतु नशेड़ी वाहन चालक पंडाल के अंदर से अंध गति से वहां गुज़ार रहे हैं। और इस वक्त ना ही कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहता है।