खवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,,6 साल से फरार आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में।
खवासा@कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्म विलोचन के आदेश अनुसार एवम् sdop महोदय श्री रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर फरार चल रहे वारंटी/ स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ की मुहिम के चलते चौकी प्रभारी खवासा उप निरीक्षक हीरालाल मालीवाड़ के द्वारा टीम तैयार कर पिछले 6 साल से फरार चल रहे थाना थांदला जिला झाबुआ के अपराध क्रमांक 2004/17 धारा 25 B भादवि का फरार स्थाई वारंटी (1) रामू पिता बाबू डामोर निवासी सेमलिया जिसको बामनिया स्टेशन से भागते हुए दबोचा एवम् (2)थाना थांदला के अ क्र 1273 /16 धारा 337,304 A के स्थाई वारंटी राजेश पिता नारायण गिरि निवासी बामनिया को जो 7 साल से फरार था जिसे राजस्थान बॉर्डर तरफ भागते हुए दबोचा , जिन्हे चौकी खवासा की टीम SI हीरालाल मालीवाड,प्र आर 01 राजेंद्र,आर.226 अनिल, आर 568 अमर सिंह ,आर.464 भूरसिंह बारिया,आर.282 राकेश डामोर,417 मदन, आर 469 दिनेश, राहुल,विजय की टीम ने फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया जिन्हे मा न्याय. समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया खवासा पुलिस ने सराहनीय कार्य किया गया हैं।