Uncategorized

खवासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,,,पिछले 6 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को पुलिस ने पकड़ा।

खवासा@आनंदीलाल सिसोदिया 

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्म विलोचन के आदेश अनुसार एवम् sdop महोदय श्री रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर फरार चल रहे वारंटी/ स्थाई वारंटियों की धर-पकड़ की मुहिम के चलते पिछले 6 साल से फरार चल रहे थाना थांदला जिला झाबुआ के अपराध क्रमांक 628/2018 धारा 323, 504,325,34 भादवि का फरार स्थाई वारंटी (1)पांगला पिता नाथू कटारा (2) पारू पिता नाथू कटारा निवासी नाहरपुरा को चौकी प्रभारी खवासा हीरालाल मालीवाड, प्र आर 01 राजेंद्र,आर.226 अनिल, आर 568 अमर सिंह ,आर.464 भूरसिंह बारिया,आर.282 राकेश डामोर ,आर 417 मदन ,राहुल,विजय एवम् साइबर सेल से आर महेश टीम तैयार कर फरार चल रहे आरोपी की तलास राजस्थान में करते बड़ी मकसद के बाद आखिर गिरफ्तार कर लिया खवासा पुलिस ने सरहनीय कार्य किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×