Uncategorized
कल रात्रि ,तेज एव मूसलाधार बारिश से पम्पावती नदी आई ऊफान पर।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- निप भादवा माह के पंचमी के बाद से अंचल में बारिश का दौर जारी है शनिवार रात्रि दस बजे के बाद मूसलाधार बारिश का क्रम शुरू हुआ जो रविवार सुबह 4:30 बजे तक उसी गति से चलती रही इस बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर आ गये इस बारिश से जमीन का वाटर लेवल काफी बढ़ गया गांव के रामेश्वर पाटीदार बताते हैं कल रात्रि की जो बारिश हुई वह देखने लायक थी ऐसी बारिश इस वर्ष पहली बार देखी सड़कों पर पानी का ऊंचे स्तर पर बह रहा था अगर यही पानी दिन में गिरता तो लोग बेहोश हो जाते। पेटलावद तहसील से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम की 4 इंच वर्ष दर्ज की गई तथा वर्षा काल के प्रारंभ से आज तक 30 इंच दर्ज हो चुकी।