कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा नेगड़िया के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया गया।
झाबुआ डेस्क। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा नेगड़िया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 38 और 39 का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए गए और मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनने हेतु रंग रोगन की व्यवस्था का जायज़ा लिया गया। इसी के तहत मतदान केंद्र पर गर्मी से राहत के लिए टेंट लगाने , पेयजल की व्यवस्था और शौचालय के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री हरि शंकर विश्वकर्मा, एसडीओपी, तहसीलदार श्री संजय गर्ग , सीईओ जनपद श्री पी सी वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।