कलेक्टर द्वारा अंतर जिला चेकपोस्ट कसारबर्डी का किया निरीक्षण।
झाबुआ डेस्क। आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत कलेक्टर नेहा मीना और पुलिस अधीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा झाबुआ और धार जिले की सीमा पर स्थित बदनावर और कसारबर्डी के बीच स्थित कसारबर्डी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में लोकसभा निर्वाचन से संबंधित तैयारियों, सीसीटीवी की उपलब्धता और चेकपोस्ट पर ड्यूटी देने वालो दलों के लिए उपलब्ध सुविधा जैसे टेंट, पीने के पानी, रुकने की व्यवस्था का जायजा लेकर मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री अनिल राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद श्री राजेश कुमार दीक्षित, सीएमओ आशा भण्डारी, बीआरसी रेखा गिरि और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।