Uncategorized

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

#JhabuaHulchul

झाबुआ डेस्क। लोकसभा निर्वाचन 2024 की आंचर संहिता समाप्ति के पश्चात् कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः11 बजे प्रथम जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में आवेदक नुरसिंह पिता रामजी डामोर निवासी ग्राम डूंगरपाडा तहसील थांदला द्वारा बताया गया कि गौशाला एवं जैविक कृषि प्रशिक्षण हेतु केचूँआ खाद टंकी निर्माण करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक समस्त ग्राम पंचायत वागलावाट मोहनिया द्वारा बताया गया कि उनके गाँव में रोजगार सहायक मोहनसिंह देवल द्वारा ग्राम में अच्छा काम किया गया है किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं है तथा उनका स्थानांतरण रुकवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक हेताबाई पति रायचंद डामोर निवासी ग्राम रामपुरिया तहसील पेटलावद द्वारा बताया कि नाबालिक पार्वती माता-पिता कलसिंह वसुनिया द्वारा नाबालिक का बाल विवाह किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रार्थी कालू पिता मगन भूरिया निवासी ग्राम कोयाधारिया तहसील झाबुआ द्वारा बताया कि विपक्षी मकना भूरिया, कसन भूरिया, किडिया भूरिया के द्वारा आये दिन लड़ाई झगडा करते है और स्वामित्व की कृषि पर जबरन कब्ज़ा करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका मडी पति लालु देवदा निवासी ग्राम परवाडा भैरुपाडा जिला झाबुआ द्वारा बताया कि उनके ग्राम के चौकीदार शांतु माल एवं तडवी बाबु माल द्वारा पटवारी को गलत रिपोर्ट देकर जमीन पर जबरन कब्ज़ा करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका निर्मला पिता केसीया डामर निवासी ग्राम सेमलिया नोरला तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षी थावरसिंह डोडियार, दिनेश पिता थावरसिंह डोडियार निवासी ग्राम पिपलीपाडा एवं विक्रम पिता केलास डामर, धापूडी पति विक्रम डामर निवासी ग्राम सेमलिया ने प्रार्थी की शादी धोखाधड़ी से करवा देने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनसुनवाई में कुल 72 आवेदन आए। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के साथ ही पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओ का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ हरिशंकर विश्वकर्मा एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×