Uncategorized

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बेडेकर द्वारा जिला स्तरीय प्रेस वार्ता एवं स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित।

अलीराजपुर@मनीष अरोडा 

अलीराजपुर:- भारत निर्वाचन आयोग ने देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसी के साथ पूरे देश के साथ अलीराजपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई यह बात आज कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित स्टैडिंग कमेटी बैठक एवं प्रेस वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उपस्थित पत्रकारगण एवं मीडियाकर्मियों के समक्ष कही ।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बेडेकर ने बताया कि म.प्र में लोकसभा चुनाव चार चरणां में होगे । झाबुआ रतलाम लोकसभा क्षेत्र 24 में मतदान 13 मई 2024 को होगा। गजट अधिसूचना 18 अप्रैल 2024 को जारी होगी । नामांकन करने की आखरी तिथि 25 अप्रैल 2024 एवं नामांकन वापस लेने की आखरी तिथि 29 अप्रैल 2024 रहेगी। डॉ बेडेकर ने बताया कि अलीराजपुर जिले में झाबुआ रतलाम संसदीय क्षेत्र की कुल दो विधानसभा – अलीराजपुर एवं जोबट आती है। मतदान के लिए अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 285 मतदान केन्द्र एवं जोबट विधानसभा में 325 मतदान केंद्र बनाए गए है। उन्होने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 5 लाख 67 हजार 37 रहेगी। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 85 हजार 6 सौ 74 , पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 लाख 81 हजार 3 सौ 57 एवं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 6 होगी इस प्रकार लिंग अनुपात 1 हजार 15 रहेगा। जिले में 5 हजार 1 सौ 88 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

डॉ बेडेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के लिए जिले की दो विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल शासकीय महाविद्यालय अलीराजपुर एवं नाम निर्देशन प्राप्ति स्थल झाबुआ रहेगा। उन्होने बताया कि 793 बी यू , 793 सीयू एवं 854 वीवीपीएटी मशीन जिले में उपलब्ध है एवं इन मशीनों का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य पूर्ण हो चुका । कुल 610 मतदान केन्द्रो के लिए 65 बीएलओ सुपरवाईजर ,610 बीएलओं , 64 सेक्टर ऑफिसर एवं 64 पुलिस सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किये जाएगें। उन्होने बताया कि 610 मतदान केन्द्रो में से 110 क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं 27 शेडो एरिया मतदान केन्द्र रहेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बेडेकर ने बताया कि अलीराजपुर जिले में 22 नाका पॉइंट का चयन किया गया है जिसमें 15 अंतर्राज्यीय बॉर्डर नाका एवं 07 अंतर जिला बॉर्डर नाका पॉइंट बनाए जाएगे। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी एवं स्थायी एवं अस्थायी वारंटियों के विरुद्ध धर पकड की कार्यवाही की जाएगी ।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ बेडेकर ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते जिले में लगे राजनैतिक पोस्टर एवं दिवार लेखन को हटाने की कार्यवाही अगले 24 घंटे में पूर्ण की जाएगी । उन्होने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरते , अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों का प्रसारण न करे एवं मीडिया एवं पत्रकार बंधुओं से अपील की कि निर्वाचन का संचालन एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के बिना संभव नहीं है इसलिए समस्त पत्रकारगण जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने में अपना सकारात्मक योगदान दे।

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी हैं इसलिए जुलूस ,सभा आदि विधिवत अनुमति के बाद ही की जा सकेगी। लाउडस्पीकर का उपयोग रात 10 बजे के बाद प्रतिबंधित रहेगा साथ ही उन्होने अपील की जिले में 4 हजार से अधिक लाइसेंसधारी हथियार को जल्द से जल्द संबंधित थानों में जमा कराए। इस कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांशी भवंर , अपर कलेक्टर अनुपमा चौहान , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विरेन्द्र सिंह बघेल , अनुविभागीय अधिकारी छोटेगिरि गोस्वामी अनुविभागीय अधिकारी एसआर यादव , पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप पटेल , राजनैतिक दलों से श्री मकु पोरवाल , राजेन्द्र मोदी , खुर्शीद अली दीवान , अब्दुल वहाब मंसूरी , अहमद दबुक समेत कई जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार बंधु एवं जिले के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×