कलेक्टर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
कलेक्टर तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में सोमवार प्रातः 11 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में सी.एम. हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को समय सीमा में संतुष्टिपूर्वक निराकरण के निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूटी वितरित प्रोग्राम की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। समयावधि पत्रों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। जनसुनवाई, सीएम हाउस से संबंधित शिकायतें, वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायतें एवं विभिन्न आयोग से प्राप्त शिकायतों को जल्द से जल्द निराकरण के निर्देश दिए।कलेक्टर तन्वी हुड्डा द्वारा आंगनवाड़ी, छात्रावासों, आरोग्यम व उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण हेतु संबंधित नोडल अधिकारियों को फील्ड में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्रों में प्रातः 9 से 1 बजे के बीच निरीक्षण करने के निर्देश दिए।शासकीय स्कूलों में मेनू अनुसार भोजन दिया जा रहा है या नहीं एवं भोजन की गुणवत्ता भी चेक करे। दस्तक अभियान के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई । स्वास्थ्य विभाग को लोगों में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विभिन्न माध्यम से जागरूक करने को कहा गया।इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर, अपर कलेक्टर एस.एस. मुजाल्दा, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।