कलेक्टर नेहा मीना का आकस्मिक दौरा,मतदान केंद्र के साथ स्कूल का किया निरक्षण।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
नवागत कलेक्टर नेहा मीना आज बुधवार को पेटलावद तहसील के दौर पर पहुंची जहां उन्होंने मोहनकोट में मतदाता केंद्र का निरीक्षण किया उसके बाद कलेक्टर का काफिला हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुरिया पहुंचा वहां कलेक्टर ने चारों मतदान केंद्र का निरीक्षण किया जहां उन्होंने संतुष्टि जाहिर कि उसके बाद पिछले वर्ष के सर्वोच्च अंक पट्टिका देखी जहां छात्र छात्राओं के अंक देख खुश हुई और स्कूल प्राचार्य से इन बच्चों के बारे पुछा कि यह आगे की पढ़ाई कँहा कर रहे हैं तो स्कूल प्राचार्य कल्पना वर्मा ने बताया कि सभी छात्र छात्रा अन्य जगह पर जाकर उच्च पढ़ाई कर रहे हैं सर्वोच्च अंक परिणाम पट्टिका पर लगे छात्र छात्राओं के फोटो एवं उनके नाम लेकर पुछा पेटलावद तहसील की सबसे अच्छी स्कूल बताया उसके बाद स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कहा की छात्र छात्राओं के लिए और अधिक मेहनत करना ताकि जिले का नाम रोशन कर सकें कलेक्टर के साथ एस डी एम अनिल राठौर, तहसीलदार मुकाम सिंह निगवाल, जनपद पंचायत सीईओ राजेश दीक्षित, बी आर सी मेडम एवं चारों मतदान केंद्र के बी एल ओ भी उपस्थित थे आपको बता दें कि पिछले वर्ष कक्षा 12 वी का परिणाम 67 प्रतिशत रहा था वहीं कक्षा 10 वी का परिणाम 84 प्रतिशत रहा था।