कल्याणपुरा पुलिस व्दारा लाखो कि अनियमित्ता करने वाले सेल्समैन को भेजा जेल…..कई महिनो से फरार होकर गुजरात मे रह रहा था सेल्समैन।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरिया व्दारा लाखो रुपये कि अनियमित्ता करने वाले सेल्समैन कलसिह बबेरिया को मुखबीर कि सुचना से उसके घऱ खेडा से किया गिरफ्तार कर जैल भेजा। इस अनुक्रम मे दिनांक 17.05.2023 को कनिष्ट आपुर्ति अधिकारी अनुभाग रामा श्री सुरेश कुमार तोमर व्दारा शा. उचित मुल्य दुकान ग्राम काकडकुआ सेल्समैन कलसिंह बबेरिया निवासी खेडा द्वारा कई क्विंटल गेंहू, चावल, मूँग का व्यपवर्तन करने व खाद्यान से उपभोक्ताओं वंचित किया गया । जिनकी सुचना से थाना कल्याणपुरा पर अपराध क्र। 275/2023 धारा 3/7 अवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकऱण पंजीबध्द किया गया । घटना दिनांक से आरोपी सेल्समैन अपने परीवार के साथ गुजरात फरार हो गया था । थाना कल्याणपुरा प्रभारी निरी. निर्भयसिह भूरिया को मुखबीर व्दारा सुचना मिली है कि सेल्स कलसिह बबेरिया अपने घऱ पर है । मुखबीर कि सुचना विश्वसनीय होने से कल्याणपुरा टीम व्दारा दबिश देकर पकडा । प्रकऱण मे धारा 420, 409 भादवि कि बढाई जाकर न्यायालय झाबुआ प्रस्तुत किया गया जहाँ से जैल दाखिल किया गया ।