Uncategorized
क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन द्वारा 10वीं क्लास की छात्रा को आलीराजपुर जिले में प्रथम स्थान आने पर दी 15000 हजार की स्कॉलरशिप।
कलेक्टर ने सर्टीफिकेट देकर छात्रा के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
#JhabuaHulchul
आलीराजपुर@मनीष अरोड़ा
आलीराजपुर:- क्रेडिट एक्सेस इंडिया ग्रामीण कूटा अलीराजपुर के द्वारा 26 जून बुधवार को अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय कंपनी के अधिकारी श्री अजय सिंह डी एम के और इंदर सिंह ठाकुर एरिया मैनेजर विनोद शिंदे ब्रांच मैनेजर द्वारा ग्राम पंचायत सिद्ध गाव की छात्रा मनिशा चौहान को स्कॉलरशिप (15000) कंपनी की तरफ से सर्टिफिकेट कलेक्टर महोदय श्री अभय अरविंद बेड़ेकर सर के द्वारा छात्रा को भेंट किया गया कलेक्टर महोदय छात्रा को शुभकामनाएं दी और क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण लिमिटेड की प्रशंसा करते हुए कहां की यह पहली कंपनी जो जिले में सरकारी स्कूल में टॉपर आई छात्रा को कंपनी के द्वारा स्कॉलरशि दी गई।