करोड़ों रुपए की लागत से बना बालक हॉस्टल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट आखिर कोन जिम्मेदार।
परवलिया@उमेश पाटीदार
एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज मामा करोड़ो रुपए के कार्य को सौगात दे रहे हे,तो वही परवलिया में करोडो की लागत से बन रहे बालक हॉस्टल के निर्माण कार्य में ठेकेदार लगा रहा सरकार को चुना परवलिया हायर सेकेंडरी स्कूल के समीप बन रहा बॉयज हॉस्टल घटिया निर्माण के चलते बिल्डिंग में अभी से पानी का रिसाव एवं दरारें पड़ गई जबकि अभी तक उसका कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ।एक और सरकार गरीब बच्चों को अच्छी सुख-सुविधा रहने के लिए अच्छी बिल्डिंग देना चाहती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भ्रष्टाचारी ठेकेदार जो पूरा माल हड़प कर ऐसी घटिया सामग्री का उपयोग करते हैं वही इंजीनियर का काम है वहा मॉनिटरिंग करना।लेकिन यह साफ-साफ देखा जा रहा है कि यहां पर इंजीनियर द्वारा बिल्डिंग निर्माण काफी लापरवाही देखने को मिली है।