Uncategorized

करवड जैन समाज की अनूठी पहल….जैन समाज में किसी भी परिवार में मृत्यु होने पर अब कड़वे का कार्यक्रम समाज करेगा।

सारंगी@संजय उपाध्याय

करवड जैन समाज में किसी भी परिवार में मृत्यु होने पर अब समाज कड़वे के कार्यक्रम खर्च सकल समाज करेगा सकल जैन समाज द्वारा आज राजलक्ष्मी भवन पर एक साधारण सभा का आयोजन समग्र जैन समाज द्वारा लिया गया जिसमें समाज द्वारा यह निर्णय लिया कि अप से से किसी भी परिवार में मृत्यु होती है तो पूरा समाज उसका साथ देगा तथा कड़वे के कार्यक्रम का सारा खर्चा समाज के प्रत्येक घर से सम्मिलित किया जाएगा शोकाकुल घर को छोड़कर बैठक में प्रत्येक घर से मुखिया उपस्थित थे जिसे सर्वसम्मति से यह निर्णय पास किया गया समग्र जैन समाज के अध्यक्ष श्री राजमल जी भंडारी ने बताया कि समाज के किसी भी घर में अगर मृत्यु होती है तो उसके घर पर वैसे भी गमगीन माहौल रहता है ऊपर से बाहर से आए मेहमानों की व्यवस्था करना उस पर तकलीफदायक रहता है और कई परिवार ऐसे भी है जो प्रतिदिन भगवान की पूजा अर्चना करते हैं और वह शोकाकुल परिवार के यहां का भोजन नहीं कर सकते हैं तथा उनकी पूजा अर्चना करना खंडित होता है उसको देखते हुए यह समाज ने आजीवन के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है सभा में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष श्री अमृतलाल जी मांडोत वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शैतानमल जी मांडोत जैन श्वेतांबर त्रिस्तुति जैन संघ के अध्यक्ष श्री कमलेश जी भंडारी विशेष रूप से उपस्थित थे सभा का संचालन अरुण जी श्रीमान ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×