क्षेत्र के चहमुंखी विकास के लिए एक बार आम आदमी पर भरोसा किजिए- कोमलसिंह डामोर।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप्र। पेटलावद विधानसभा में आम पार्टी के उम्मीदवार कोमलसिंह डामोर ने रायपुरिया में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। श्री डामोर ने कहा कि एक बार हमें भी सेवा का अवसर देकर देखो। हमारी झाड़ू वाली सरकार बना कर देखो । उसके बाद इस क्षेत्र विकास ही विकास होगा। जनसम्पर्क के दौरान कोमल सिंह डामोर ने चर्चा करते हुए कहा कि पेटलावद विधानसभा में न केवल शिक्षा स्तर बढ़ाया जाएगा बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा। इसके साथ माही नहर जिन गांवों नहीं पहुंची वह पर लिफ्ट इरीगेशन से पानी पहुंचाया जाएगा । सबसे बड़ी समस्या है यहां पर पलायन की यह पर रोजगार नहीं होने हमारे मजदूर भाई गुजरात महाराष्ट्र ,राजस्थान जाकर मजदुरी करते अगर यही पर रोजगार उपलब्ध हो जाए तो हमारे मजदूर भाई यही पर काम कर सकते है। भाजपा एवं कांग्रेस सिर्फ वादा करते लेकिन हम यह पर रोजगार के लिए ठोस कदम उठाएंगे।