क्षेत्र के ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं के स्नेह और प्यार की वजह से प्रदेश नेतृत्व एवं केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा किया है वह भरोसा आप सभी के आशीर्वाद से पूरा होगा सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप भाजपा विधानसभा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया को भाजपा प्रत्याशी चुने जाने के बाद प्रथम बार आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आतिशबाजी व पुष्प माला के साथ स्वागत किया गया। जिले के पदाधिकारी महावीर भंडारी, मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुणिया के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सुश्री निर्मला भूरिया ने अपना उद्बोधन देते हुए कहा कि आपके स्नेह और आपके प्यार और मेरे क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं की वजह से मुझे प्रदेश नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व ने जो भरोसा किया उसके लिए में उनका आभार व्यक्त करती है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की अब पार्टी के लिए आने वाले 100 दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है सभी को मिलकर जी तोड मेहनत करना हैं और प्रदेश शासन की योजनाओं के बारे में घर घर जाकर बताना है भाजपा सरकार की महत्वपूर्ण योजना के बारे मतदाताओं को बताना है एवं विस्तार से समझाना हैं।