कुँए में पानी पीते हुए आई मौत,,, मवेशी चराते समय अधेड़ प्यास लगने पर समीप के कुँए में पानी पीते समय पैर फिसलने से हुई मौत।
#JhabuaHulchul
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
थांदला थाना क्षेत्र के मकोडिया गांव में 10 मई शुक्रवार को एक अधेड़ की कुँए में पानी पीते समय पैर फिसलने से कुँए में गिर गया और डूब गया। जिससे मोके पर ही मोत हो गई।
खवासा पुलिस चौकी प्रभारी हीरालाल मालीवाड़ ने बताया कि मकोड़िया ग्राम में एक अधेड़ की कुँए में डूबने से मौत हो गई। मवेशी चरा रहे बाबू पिता वज्जा सिंगाड उम्र 55 निवासी मकोड़िया की कुँए में डूबने से मौत हो गई। मृतक मवेशी चराने के दौरान पानी पीने के लिए कुँए के पास गया था जहाँ पैर फिसलने से कुँए में गिर गया और डूबने से उसकी मौके पर मौत होने की बात सामने आई है। सूचना मिलते ही खवासा पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है।