कुम्भकर्णीय नींद में सोई ग्राम पँचायत परवलिया,,,महीनों से टूटी नाली हुई कीचड़ से जाम।

परवलिया@उमेश पाटीदार
परवलिया:- कहने को तो पंचायत उच्च लेवल पर अपने पीठ थपथपाई में पीछे नही हटती आदर्श ग्राम पंचायत का पुरस्कार मिला पंचायत को जिसमे 12 लाख की राशि पंचायत को मिली। पंचायत ने उस राशि का क्या किया भगवान ही जाने लेकिन गाव के मुख्य द्वार जहां से गाव में प्रवेश होता है वहा एक नाली महीनों से टूटी है जिसका आज यह हाल के कीचड़ ऊपर आ गया है यही से सब गुजरने वाले जिम्मेदार लोग ने रस्ता बदल लिया लेकिन बाहर से आने वाले लोग कहते है पंचायत इतना काम नही कर सकती पिछले दिनों 2 से 4 हादसे हुए जिसमे इसी नाली की वजह से कुछ लोग गम्भीर घायल हुए तो प्रतिदिन गाव के चार पहिया वाहन यहां फस जाते है कई बार पंचायत को बोलने के बावजूद पंचायत कुम्भकर्णीय नींद से जाग नही रही है। शासन के लाखों रु ध्वस्त कर दिए लेकिन यहां काम नही कर रही पंचायत
लाखो रु के सार्वजनिक शौचालय बनाए लेकिन वह टूट गए चाहे वह टँकी के पास के हो या मानपुर रॉड पुल के पास जिससे उसका कोई उपयोग नही हुआ और शासन की लाखों की राशि ध्वस्त हो गई लेकिन यहां 5 10 हजार की राशि का काम पंचायत नही कर रही है।जनप्रतिनिधियों ने कई बार बोला लेकिन एक ही बात करेंगे करेंगे लेकिन आज तक कुछ नही हुआ।