लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल का निःशुल्क कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेमिनार सम्पन्न।
पेटलावद@डेस्क रिपोर्ट
पेटलावद:- बच्चो को यदि बड़े शहर में जाकर उच्च पढ़ाई के लिए कोचिंग लेना है, स्कूल के बाद कौन सा विषय लेकर आगे कैरियर बना सकते है, पढ़ाई में मन लगा रहे इसके लिए बच्चो, शिक्षकों ओर माता पिता के बीच कैसा तालमेल होना चाहिए। इस प्रकार के कई सारे सवालों का जवाब विद्यार्थियों ओर उनके पालको को मिला।लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के तत्वावधान में निःशुल्क कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध केरियर काउंसलर और मोटिवेशनल स्पीकर करिश्मा ग्रुप इंदौर के डायरेक्टर सिद्धार्थ बंसल ने मार्गदर्शन दिया।आपका यह आयोजन स्कूली बच्चों, कॉलेज स्टूडेंट और कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के समक्ष हुआ। लगभग 500 बच्चों को श्री बंसल ने उनसे जुड़कर लर्न फ्रॉम लाइफ मिस्टेक्स, यूअर एटीट्यूड कैन योर यू एस पी, हार्ड वर्क, जॉब ऑपर्चुनिटी आदि सब्जेक्ट रोचक अंदाज में रखें। एक सेलिब्रिटी के रूप में श्री बंसल ने बच्चों को जॉब प्लेसमेंट और अलग अलग सब्जेक्ट में सम्भावनाओ के बारे में गाइड किया।इस अवसर पर पेटलावद एसडीएम अनिल कुमार राठौर (आयएएस) ने भी अपने स्कूली जीवन से आईएएस तक सफर को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। अध्यक्षता लायन अध्यक्ष यश रामावत ने करते हुए अतिथि परिचय दिया।आयोजन की शुरुवात माँ सस्वती पूजन से हुई। ध्वज वंदना लायन गजेंद्र काग ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण लायन निलेश पालीवाल ने दिया।डिस्ट्रिक्ट प्रतिनिधि सेकेट्री केसी खंडेलवाल, टीआई राजूसिंह बघेल, रिटायर्ड मेजर भारतसिंह सिसोदिया, चार्टर सदस्य लायन राजेश पालीवाल, लायन दिपेश छजलानी, युवा अकेडमी के संचालक राजेश पटेल, लायन दिपेश शुक्ला, सानिध्य रामावत ने भी अपने विचार रखते हुए मार्गदर्शन दिया। संचालन लायन विकास चौहान ने किया। आभार लायन मनोज जानी ने माना।इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर लायन पारसमलको टडिया,लायन प्रबोध मोदी, राजेन्द्र भंडारी, पंवन भंडारी, चिंतन मंडलोई, रजनीकांत शुक्ला, आलोक चौहान, निलेश कुशवाह, राजेश जैन, पंकज पटवा, राकेश मांडोत, नरेंद्र चतुर्वेदी, राहुल मंडलोई, मुकुंद भट्ट ने सम्मान किया।