लगातार क्षेत्र में चोरी की घटना को दे रहे चोर अंजाम,,,एसपी साहब एक नज़र इधर भी,,, जनता का पुलिस से उठता जा रहा विश्वास,,,आखिर क्यों,,?
गस्त पर उठ रहे सवाल...?

#JhabuaHulchul
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
आखिर हो क्या गया पुलिस को इस तरह की चर्चाए खवासा बाजार में सुना जा रहा है, जनता के विश्वास पर पुलिस खरा उतर नहीं पाई यह कहना बिल्कुल सही है, गत रात स्थानीय पुलिस की निष्कर्ता के चलते बाजना रोड एटीएम वाली गली में चोरों ने काफी उत्पादन मचाया वही एक कपड़ा व्यापारी की दुकान पर ताला तोड़ सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे।
दिनदहाड़े चोरों ने मचाया उत्पाद…दिनदहाड़े कुछ दिन पहले जितेंद्र प्रजापत की दो पहिया वाहन बस स्टैंड पर (पैशन प्रो मोटरसाइकिल) चोर उठा ले जाते हैं। जिसके रिपोर्ट खवासा चौकी में की जाती है।लेकिन आज दिनांक तक उसे गाड़ी का पता नहीं चला।
पुलिस फोन उठाती तो शायद पकड़े जाते चोर,,। घटना के तुरंत बाद दुकान के पड़ोसी को जब कुछ भनक लगी कि उसने पुलिस को सूचना देने के लिए दो पुलिस जवान को फोन लगाए लेकिन किसी ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।
आखिर कब तक….?
खवासा पुलिस इतनी निष्क्रिय है। जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। की छोटी-छोटी चोरिया पर लगाम नहीं लगाया जाना। पुलिस उन चोरों तक नहीं पहुंच पाती जिसे ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया।इसके साथ खवासा ही नहीं इस क्षेत्र से लगाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध धंधे खुले रूप से शराब की पेटियां ठेकेदार के द्वारा चोकी के सामने मोटरसाइकिल पर लटका कर धड़ल्ले से खुलेआम ग्राम के मध्य मार्ग से चौकी के सामने निकलते हैं। तथा खुलेआम ढाबे तथा घरों में शराब परोसी जाती है। लेकिन साहब इन सबसे कब तक अंजान बन कर रहेगे। आखिर कब तक पुलिस की मिली भगत से अवैध काम चलाते रहेंगे। चौकी प्रभारी के रूप में पदस्थ हुए थे। ग्रामीणों को काफी आस थी कि अब क्षेत्र में अवैध धंधों पर लगाम लगेगी। कुछ खवासा में बदलाव आएगा लेकिन अफसोस साहब ग्रामीण पर विश्वास पर खरा नहीं उतरे। जनता का पुलिस से उठता जा रहा विश्वास…आखिर क्यों..?
गस्त पर भी उठने लगे सवाल..?
ग्रामीणों का कहना है कि शाम को पुलिस के द्वारा ग्रस्त की जाती है।जिसमें ड्राइवर ही गांव घूमता है। जिसमे कोई पुलिस जवान नही रहता हैं। गस्त के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है।