Uncategorized

लोड शेडिंग के नाम पर हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसान एवं आमजन परेशान

आम जन अघोषित कटौती से हुए परेशान।

 

भामल@सुनील सोलंकी 

प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे विद्युत व्यवस्था देने का वादा किया जाता है,अटल ज्योति योजना के माध्यम से जनता को 24 घंटे विद्युत सप्लाई शुरू करने का दावा कर रही है, लेकिन फिर भी परेशानी हो रही है झाबुआ जिले की खवासा क्षेत्र से ग्रामीण अंचलों में विद्युत लाइन की काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है लाइन किसी भी वक्त कब भी कट जाती है किसी को कोई पता ही नहीं है और घंटों बंद होने के बाद फिर चालू होती है दिन में 8 से 10 बार ट्रिपिंग के नाम से अघोषित काटोत्री कि जाता है जिससे उपभोक्ताओं व किसान परेशान है, उल्लेखनीय है कि बारिश नहीं होने के कारण सिंचाई के लिए किसानों ने खेतों में पानी पिलाना शुरू कर दिया जिसकी वजह से लोड बडने के कारण इन विद्युत सप्लाई किस समय बंद हो जाता है कुछ पता ही नहीं चलता जिससे घरेलू उपभोक्ता सहित किसान भी परेशान है ऊपर से इंद्रदेव रूठे हुए हैं जिससे किसानों की परेशानी अधिक बढ़ गई है, वह खरीफ की फसलों को पानी देने का कार्य किया जा रहा है जिससे विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है जबकि विभागीय अधिकारियों को इसके पूर्व पूरी तैयारी करके लोड ना पड़े इसकी भरपूर कोशिश करनी चाहिए थी लेकिन इन्होंने कोई कोशिश ही नहीं करी जीसकी वजह से घरेलू उपभोक्ता सहित किसान परेशान हो रहे हैं, खवासा की विद्युत वितरण कंपनी क्षेत्र खवासा के अधीन आने वाले रन्नी फिटर के ग्राम भामल में मंगलवार रात्रि में 12 बजे से लाइन कटी उसके बाद सुबह के 8 बजे तक लाइट नहीं आई जिसकी वजह से रात्रि में ग्रामीणों को नींद भी सही नहीं आई उसकी वजह से परेशानी झेलनी पड़ी ग्रामीण केशव सोलंकी दशरथ चौहान रामसिंह पालरा,कैलाश नकुम, राजेश जादव आदि ने बताया कि रात्रि में लाइन कटी लेकिन सुबह तक लाइन नहीं आई जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी से जुड़ना पड़ा है जिले के अधिकारियों के साथ ही खवासा एमपीबी के अधिकारियों को संज्ञान में लेकर विद्युत व्यवस्था को मेंटेनेंस सही करना चाहिए जिसके कारण आमजन को परेशानी न झेलनी पड़े प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे विद्युत व्यवस्था देने का दावा कर रहे हैं लेकिन खवासा क्षेत्र के अधीन आने वाले भामल,परवाड़ा,रंन्नी, के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था सही नहीं मिलने के कारण आमजन व किसान परेशान है आखिर कब तक इसी तरह से आमजन को लोड शेडीग के नाम पर एवं ट्रिपिंग के नाम पर परेशान होना पड़ेगा सबसे बड़ा विचारणीय प्रश्न बना हुआ है,समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई चालू नहीं हो पाई थी।

इनका कहना है,

 रात्रि में लाइट चली गई उसके बाद सुबह तक लाइट ही नहीं आई इसके कारण पूरे गांव में ग्रामीणों को परेशानी से जूझना पड़ा है

 कमल चावड़ा मंडल महामंत्री भाजपा खवासा

 रात में कहीं फाल्ट होने के कारण लाइट नहीं आई है हमने 2 बजे तक कोशिश करें लेकिन कहीं फाल्ट नहीं मिला अभी सुबह हम कम पर लग गए हैं जल्द ही विद्युत चालू कर दी जाएगी

हुरसिंग भाबर लाइनमैन रंन्नी फिटर(खवासा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×