Uncategorized

लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया का किया स्वागत…।

परवलिया@उमेश पाटीदार 

देश के पूर्व मंत्री व सांसद कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया का परवलिया में स्वागत किया गया। परवलिया फाटक पर स्वागत में गाव के अलावा समीप गाव के सरपंच व वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।स्वागत के बाद कांतिलाल भूरिया ने बताया कि चुनाव में जुट जाए हर बूथ जितना है लाडली बहने का पैसा बंद हो रहा इनके चक्कर मे न पड़े ओर कांग्रेज़ पार्टी को जिताए। कांतिलाल भूरिया ने होली कि बधाई देते हुए सबको राम राम कहा व नेता कार्यकर्ता से रूबरू होकर चुनाव में जुट जाने को कहा। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता व नेता उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×