लोकतंत्र महापर्व मे युवाओं ने प्रथम बार बड़े उत्साह के साथ किया अपना मतदान……युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने भी किया अपना मतदान।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा – लोकतंत्र महोत्सव मे आज युवा मतदाताओं के साथ साथ महिला पुरुषों में भी काफी उत्साह देखा गया , 17 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ मतदान केंद्र पर सुबह भीड़ नजर आई | महिला पुरुष एवं युवाओं द्वारा मतदान केन्द्रों के बाहर लाइन लगाकर खड़े नजर आए लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवाओं द्वारा काफी उत्साह के साथ मतदान किया गया इस महापर्व पर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेन राठौड़ ने भी अपना मतदान किया | विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 195 के मतदान केंद्र 188 व 189 , पर समाचार लिखे जानेतक शाम के 6:00 बजे लगभग 83% मतदान लगभग हो चुका है मतदाता अपने साथ आधार कार्ड एवं मतदाता पर्ची साथ लिए पहुंचे सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी दिखाई दे रही है युवा मतदाता आर्यन मिस्त्री, हर्ष राठौर, शुभम राठौड़ आदि ने अपने पहले मत का उपयोग किया और इसके साथ ही कहा कि हमें अच्छी सरकार चुननें का अवसर मिला | मतदान केंद्र की व्यवस्था की तारीफ करी, ऐसी व्यवस्था पहली बार देखी गई अपने पहले मतदान का उपयोग कर बताया कि पहली बार मतदान कर हमे बहुत अच्छा लगा ऐसे अनेक युवाओं ने पहली बार मतदान किया जो काफी उत्साहित और खुश दिखाई दे रहे थे।