लोकतंत्र महापर्व पर देश हित में डाली गई मतदान की आहुतियां,,मतदाताओं ने सेल्फी पॉइंट से ली सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल की,,, पांच विकलांग व दो 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया।
#JhabuaHulchul
कैमरा मैन आयुष पाटीदार के साथ आनंदीलाल सिसोदिया की रिपोर्ट
संसदीय क्षेत्र में 5 साल में एक बार मनाए जाने वाला लोकतंत्र का महा पर्व आज 13 मई को मतदान के रूप में मतदाताओं ने मनाया इस लोक पर्व में मतदाता उत्साह से भाग ले रहे हैं सुबह 7 बजे से ही मतदान केन्द्र पर लाइन लग गई थी, मतदान केंद्र पर गर्मी से बचाव के लिए छायादार टेंट लगाए, हवा के लिए कुलर लगाएं गए,आरो के केन से ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई प्रशासन की सारी व्यवस्था से शांतिपूर्ण मतदान चलता रहा।
तेज आंधी तूफान के चलते टेंट तम्बू उड़ गए लेकिन जिसके चलते कुछ देर पश्चात मतदान निरंतर चलता रहा।
आप को बता दे 4 मतदान केंद्र बनाए गए जिसमे 146, 147 आदर्श मतदान केंद्र बनाया जहा लाल हरा टेंट व कारपेट बिछाया गया, व सेल्फी पॉइंट रखा गया।मतदान सुबह 7 से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर अधिक से अधिक महिला पुरुष बुजुर्ग महिला मतदान करने आए। जिसमे ग्राम पंचायत सचिव कांतिलाल परमार ने मतदान करने आए विकलांग व 85 साल उम्र बुजुर्ग महिला का स्वागत किया।
बूथ क्रमांक 144 पर 370 पुरुष, 347 महिला ने मतदान किया कुल मत 717
बूथ क्रमांक 145 पर 250 पुरुष, 229 महिला, एव 1 अन्य ने मतदान किया कुल मत 480
बूथ क्रमांक 146 पर 402 पुरष,
293 महिला ने मतदान किया कुल मत 695
बूथ क्रमांक 147 पर 264 पुरष,
248 महिला ने मतदान किया कुल मत 512
खवासा के चारों बूथों पर टोटल 77.84% मतदान हुवा।