Uncategorized
माघ पूर्णिमा के अवसर पर खेड़ापति हनुमान जी एवं कान्हा जी का किया विशेष श्रृंगार।
सारंगी@संजय उपाध्याय
शहर के मध्य स्थित खेड़ापति हनुमान जी एवं इमली चौक कान्हा जी का विशेष श्रृंगार भक्तों द्वारा किया गया शनिवार एवं माघ पूर्णिमा के अवसर पर खेड़ापति हनुमान जी का मनमोहक श्रृंगार पंडित मूलचंद दास जी बैरागी द्वारा किया गया श्रृंगार दर्शन के लिए मंदिर में सुबह से ही भक्तों का दर्शन के लिए आना जाना चलता रहा इमली चौक पर विराजित कान्हा जी का भी विशेष श्रृंगार भक्त द्वारा किया गया। माघ पूर्णिमा एवं शनिवार होने के कारण दोनों मंदिरों में शाम को विशेष महा आरती का आयोजन एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा।माघ पूर्णिमा होने के कारण सुबह से ही भक्तों ने माही नदी पर पहुंचकर स्नान किया एवं पूजन पाठ कर पुण्य लाभ लिया।