Uncategorized
माही डेम में 0.30 मीटर पानी बड़ने से जल संसाधन विभाग ने की आम सूचना जारी ….कभी भी खोले जा सकते हे माही डेम के गेट…..माही नदी किनारे होने वाली गतिविधियों से रहे दूर।
पेटलावद@दीपक मालवीय
कार्यालय कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग क्रमांक 1 झाबुआ द्वारा एक पत्र जारी कर आम सूचना जारी की गई है, की कल दिनांक प्रातः 8:00 बजे से आज दिनांक तक माही डैम में 0.30 मीटर पानी बढ़ गया है, जिससे माही डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं, इसलिए माही डैम के किनारे होने वाली गतिविधिया न करे ।