Uncategorized
माही नदी में रस्सी बंदी,खोखे में डाली, प्लास्टिक टेप लपेटी, कपड़े ढकीं,,,तैरती हुई मिली लाश।
करवड@आयुष पाटीदार
करवड से 9 किलोमीटर रतलाम मार्ग पर माही नदी में एक लाश तैरती हुई राहगीरों ने देखी। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है। फिलहाल शव को बाहर निकाल कर मामले की जांच पड़ताल करेगी।
मृत शव की स्थिति देखकर अंदाजा लग रहा कि महिला का शव है। उसकी बहुत क्रूर तरीके से हत्या की गई होगी।