Uncategorized
मैजिक टेंपो और आईसर वाहन आमने-सामने भिड़े पुलिस मौके पर.।
सारंगी@संजय उपाध्याय
सारंगी बदनावर पेटलावद राजकीय मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर बड़ी नहर के समीप अब से कुछ देर पहले मैजिक टेंपो और आईसर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई घटना की सूचना मिलते ही तत्काल सारंगी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई परंतु दोनों क्षतिग्रस्त हो गए इसी के साथ इस घटना में एक तूफान गाड़ी भी चपेट में आई। दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को मार्ग से हटाकर मार्ग को सुचारू रूप से चालू करवाया।