मामा बालेश्वर दयाल की जमीन पर महिला पत्रकार ग्यारसी देवी ने किया बड़ा खुलासा…किस तरह ग्राम पंचायत में हेरा फेरी कर,रिकार्ड अनुसार मामा बालेश्वर के देहांत के पूर्व ही चढ़ा दिया था अन्य का नाम।
मामा बालेश्वर दयाल की जमीन पर महिला पत्रकार ग्यारसी देवी ने किया बड़ा खुलासा…..
किस तरह ग्राम पंचायत में हेरा फेरी कर , रिकार्ड अनुसार मामा बालेश्वर के देहांत के पूर्व ही चढ़ा दिया था अन्य का नाम…..
देखिए जितेंद्र बैरागी के साथ खास रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी की प्रथम महिला मोर्चा अध्यक्ष ओर झाबुआ आदिवासी बहुमूल्य जिले की पहली वरिष्ठ महिला पत्रकार ने बताया कि इस समय मामा जी की 25वीं पुण्यतिथि है। और मेरे द्वारा सन 2020 में सूचना के अधिकार में जानकारी मांगने पर ग्राम पंचायत बामनिया से मामा जी की जमीन एवं भवन को लेकर जानकारी में बताया कि जमीन का नामांतरण सन 2020 में ही 30 वर्ष पूर्व किया गया था। तो यह कैसे संभव है। वही बताया कि स्वतंत्रता सेनानी मामा बालेश्वर दयाल एक राज्यसभा सदस्य थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। तो उक्त संपूर्ण जमीन सरकार अपने कब्जे में लेकर। 25 वर्ष का हिसाब किताब लेवे। और जो भी जमीन मामा बालेश्वर के नाम से होकर भूमाफियाओं द्वारा खरीदने बेचने का खेल किया गया है उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।