मां भद्रकाली मवेशी मेले में उमड़ी भीड़,व्यापार भी अच्छा हुआ।
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया निप जिले का प्रसिद्ध मां भद्रकाली मवेशी में आज दिखाई दी भारी भीड़ मेला परिसर में लगीं दुकानों पर ग्राहकी होती हुई दिखाई दी आज व्यापारीयों के चहरे खिले हुए थे व्यापारी कह रहे थे यह सब मां भद्रकाली की महेरबानी हुई क्योंकि मेला शुरू होने से शनिवार तक हम मायुस ही बैठे थे लेकिन रविवार के दिन मां की कृपा ऐसी हुई हमारे मुरझाए चेहरे पर मुस्कान आ गई हमें आशा है सोमवार को भी ऐसा व्यापार चलेगा मेले में आए दुकानदार राहुल पाटीदार ने बताया आज हमारा अच्छा धंधा हुआ व्यापारी शुभम जोशी ने बताया की आज ऐसा लग रहा था मेला है। साथ ही आज सुबह से ही झूले चकरी,नाव झूले लगातार चल रहे थे लोगो ने झूलो का बहुत ही आनंद लिया व खरीददारी भी बहुत की कई नव युवाओं ने अपने हाथों पर टेटू भी बनवाए अपने नाम भी लिखवाए यहा मेले में ये परंपरा रही है स्थानीय बोली में इसे नाम गुदवाना बोलते है जब भी मेले में आते है तो कई लोग अपने हाथो में पेरो पर टेटू बनवाते है लोगो ने मिठाई जलेबी, गराड़ू के साथ आइस्क्रीम का भी लुफ्त उठाया।