मां के भक्त 250 किमी पैदल यात्रा पर सारंगी से पावागढ़ के लिए रवाना हुवे।
सारंगी@संजय उपाध्याय
प्रति वर्ष अनुसार मां के भक्त सारंगी से पैदल चलकर गुजरात मां पावागढ़ ज्योत लेने के लिए रवाना हुए मां के भक्तों की यह लगातार 11वीं पैदल यात्रा है नगर में पावागढ़ माता की ज्योत लेने जा रहे पैदल भक्त ने अम्बे माता मंदिर पर माता का आशीर्वाद लेकर रवाना हुवे भक्तों ने बताया कि पावागढ़ माता के दर्शन करने के पश्चात वहा से ज्योत लेकर के पैदल निकलेंगे।और 250 किलोमीटर की यात्रा कर नवरात्रि के दिन सुबह में नगर में पहुंचेंग इस ज्योत का नगर आगमन पर भव्य स्वागत एवं पूजन किया जाएगा ज्योत की स्थापना नवरात्रि में एकम के दिन अंबे माता मंदिर पर की जाएगी।यात्रा में 40 भक्त शामिल हैं। यत्रा में भक्त रोज 40 से 45 किमी की पैदल यात्रा करेंगे ।