मां की आराधना में डूबा समूचा नगर ,गरबा पांडाल में बढ़ने लगी भक्तों की भीड़ शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि में लीन हो रही माताएं बहने
झकनावदा@नारायण राठौड़
– शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि में 9 दिनों तक मां की आराधना को बड़े धूम धाम से मनाया जा राह है, मां की भक्ति में डूबे समूचे नगर में नवरात्रि का यह पावन पर्व उमंग के साथ मनाया जा रहा है जिसमें सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति छात्रावास ग्राउंड, सिरवी मोहल्ला में स्थित श्री आई माता जी प्रांगण, इंदिरा कालोनी में वेरई माता प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ यह नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है।
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति छात्रावास ग्राउंड में धार के प्रसिद्ध मां अंबिका म्यूजिकल ग्रुप एवं स्थानीय कलाकार के मधुर आवाज में शानदार गरबों के द्वारा नवरात्रि के तीसरे दिन मां की आराधना, उपासना करने वाली छोटी छोटी बहनों के साथ माताओ ने भी मां अम्बे के दरबार में पहुंच कर गरबा रास किया ।
सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति झकनावद के द्वारा यह 35 वा गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।