मंदसौर में हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना के आयोजन में झाबुआ जिले के ब्राह्मण हुए शामिल।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
जिला मंदसौर में दिनांक 10-09-2023 (रविवार) को राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा विशाल ब्राह्मण समागम का भव्य आयोजन हुआ जिसमें राष्ट्र धर्म ब्राह्मण हितार्थ 20 प्रस्ताव जिसमें – विप्र कल्याण बोर्ड का गठन, प्रत्येक जिले में ब्राह्मण समाज के लिए छात्रावास व धर्मशाला के लिए भूमि आवंटित की जावे, गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा व गौ मांस पर पूर्ण प्रतिबंध, प्रमोशन में आरक्षण बंद व आरक्षण जातिगत नहीं आर्थिक आधार पर दिया जावे, शिक्षा में संस्कृत भाषा व भारतीय गौरवशाली इतिहास को प्राथमिकता, EWS में भूमि एवं भवन की बाध्यता खत्म कर 8 लाख की वार्षिक आय को आधार माना जावे, EWS प्रमाण पत्र की वेधता 5 वर्ष की जावे आदि बिन्दु रखे गए युवा संगठन सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ मीडिया प्रभारी उमेश पांडे ने बताया कि ब्राह्मण संतों के सानिध्य में व म.प्र के हर जिले से व भारत के कई राज्यों से लगभग 50 हजार से अधिक ब्राह्मण बंधु सपरिवार सहित इस आयोजन में शामिल हुवे उक्त आयोजन में झाबुआ जिले केयुवा संगठन सर्व ब्राह्मण समाज ने भी अपनी उपस्थिति दी जिसमें श्री मोहनलाल जी पालीवाल, श्रीअश्विनजी शर्मा, श्री रमाकांत जी त्रिवेदी, प्रदीपजी पंड्या,शशिकांतजी शर्मा, राजेन्द्र जी शर्मा, उमेश जी शर्मा, सुंदर जी पालीवाल, उमेशजी पांडे, मयंकजी शर्मा आदि उपस्थित रहे,युवा संगठन सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ कि और से राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र जी व्यास को झाबुआ का प्रतिक चिन्ह धनुष बाण भेट किया व विशाल ब्राह्मण समागम के सफल आयोजन के लिये युवा संगठन सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ ने राष्ट्रीय परशुराम सेना कों हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ प्रेषित की।