मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद भोपाल के द्वारा सेक्टर प्रशिक्षण आयोजित।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन के निर्देश अनुसार प्रदेश के 20 जिलों के 89 विकासखण्डो में पैसा एक्ट अधिनियम के अंतर्गत विकासखण्ड के सभी सेक्टरों में प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया है। जिसके परिपालक में झाबुआ कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद रानापुर विकासखंड सेक्टर समोई में तीसरा एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच पुत्र श्री मानसिंह हटीला द्वारा मां सरस्वती के तस्वीर पर मालार्पण कर ब्लॉक पैसा समन्वयक श्री इंदरसिंह सिंगाड़ के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात प्रथम सत्र नरेंद्रसिंह वसुनिया द्वारा लिया जिसमें पैसा कानून के बारे में बताया गया, द्वितीय सत्र श्री सरदार सिंह वसुनिया द्वारा लिया एवं तृतीय सत्र में पेसा एक्ट समन्वयक श्री इंदरसिंह सिंगाड़ ने लिया एवं प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए।
कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ऋतु सिंगाड, समस्त पंचायतो से सचिव, सहायक सचिव, मोबिलाजईर, जन सेवा मित्र, समिति अध्यक्ष उपस्थित रहे।