मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने एवं पेटलावद विधानसभा से सुश्री निर्मला भूरिया की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस मनाई खुशियां
रायपुरिया@राजेश राठौड़
रायपुरिया:- पेटलावद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया की हुई शानदार जीत पेटलावद-विधानसभा सीट पर हुए मतदान के बाद रविवार 3 दिसंबर को मतो की गिनती की गई शाम होते होते चुनाव परिणामों की तस्वीर साफ हो गई. मध्य प्रदेश में बीजेपी पूर्णबहुमत हासिल करने में कामयाब हो गई इन नतीजों को लेकर दो हैं.पेटलावद विधानसभा में भाजपा ने काग्रेस से सीट वापस प्राप्त की।
एक तो मध्य प्रदेश में सरकार दूसरा पेटलावद विधानसभा में सुश्री निर्मला भूरिया की जीत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया पूरे गांव की गली मोहल्ले एवं चौराहे पर आतिशबाजी की गई में ढोल धमाकों के साथ मे विजय जुलूस निकाला एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाई दी एवं पूरे पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार माना।