मध्य प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत सारंगी में हुआ ग्राम सभा का आयोजन…ग्राम विकास के लिए विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।
सारंगी@संजय उपाध्याय
मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर ग्राम पंचायत सारंगी भवन पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस ग्राम सभा में ग्राम विकास सहित कई मुद्दों पर ग्राम सभा नोडल अधिकारी आर सी वसुनिया ,सरपंच ,उप सरपंच ,पंच,एवं गांव के नागरिकों की उपस्थिति में ग्राम सभा का आयोजन किया गया मध्य प्रदेश पंचायत राज्य ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 मध्य प्रदेश ग्राम सभा नियम 2001 से मध्य प्रदेश पंचायत उप बंध नियम 2022 का अवलोकन करते हुए इन प्रावधानों के अनुसार आज 24 जनवरी को ग्राम सभा का आयोजन किया गया।हितग्राहियों की पेंशन सूची, लाभ प्राप्त शिल्पियों की सूची, गोरवदिवस , वाटरशेड विकास, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान, नरवाई जलाई के दुष्परिणाम, जन आयोग समिति की बैठक, 0 से 5 वर्ष के बच्चों के लिए सगन मिशन इंद्रधनुष 5.0 पर चर्चा डिजिटल इंडिया, विकसित भारत यात्रा मैं केंद्र एवं मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं की जानकारी, शौचालय विभिन्न परिवारों की जानकारी, एजेंट का वाचन एवम समस्त जानकारियां उपस्थित जन समुदाय को नोडल अधिकारी द्वारा दी गई।
आयोजित ग्रामसभा में नोडल अधिकारी आर सी वसुनिया, सरपंच फुंदी बाई मेडा, उप सरपंच रणजीत सिंह राठौर, पंच, सचिव हरिराम भूरिया गांव के वरिष्ठ नागरिक, सभी विभाग के कर्मचारी एवं पंचायत के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।