मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत ने किया क्षेत्र का सघन दौरा।
झकनावदा@नारायण राठौड़
झकनावदा:-मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत झाबुआ जिले के प्रवास पर आए थे झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा के रायपुरिया मण्डल का सघन दौरा किया रायपुरिया में झाबुआ चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी के निवास पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया व जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी व जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा झकनावदा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात माननीय मंत्री जी के द्वारा 25 सितंबर 2023 सोमवार को भोपाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती कार्यक्रम में पधारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल पहुंचने के बारे में विस्तृत चर्चा मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया से की एवं कहां की ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर भोपाल पहुंचे।
*विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी पहुंचकर कैबिनेट मंत्री शेखावत जी ने मत्था टेका*
रायपुरिया कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद सुल्तानसिंह जी शेखावत कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी पहुंचे जहां पर उनके द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर माथा टेका एवं विश्वमंगल धाम के गुरु चंद्रप्रकाश जी वैष्णव द्वारा विश्वमंगल हनुमान जी की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में शेखावत जी को भेंट की एवं शेखावत द्वारा विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी में चलने वाली अखंड ज्योत के लिए 5 किलो देसी घी हनुमान जी के श्री चरणो मे अर्पण किया एंव नवरात्रि में हनुमान जी महाराज को चोला चढ़ाने का लाभ भी लिया इस अवसर पर विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी के पुजारी चंद्रप्रकाश जी वैष्णव, तारखेड़ी के ठाकुर कठोरसिंह, झकनावदा के ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर, सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,हरीश राठौड,प्रभुदयाल लछेटा आदि उपस्थित थे।
*सेमरोड में भी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया*
विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी से झकनावदा जाते वक्त बीच रास्ते में ग्राम सेमरोड में भी भाजपा रायपुरिया मंडल के महामंत्री ओमप्रकाश राठौर द्वारा समस्त कार्यकर्ताओ के साथ कैबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत जी का पुष्प हार से स्वागत कर भारतीय जनता पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
*प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रृंगेश्वर धाम भी पहुंचे मंत्री शेखावत एवं की पूजा अर्चना*
मधुकन्या व माही नदी के तट पर बसा हुआ झाबुआ जिले का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रृंगेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह जी शेखावत द्वारा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की एवं ब्रह्मलीन 1008 काशीगिरी महाराज के समाधि स्थल पर मत्था टेक एवं पंचमुखी हनुमान जी महाराज के मंदिर पर भी माथा टेका एवं माही व मधुकन्या नदी के पावन तट पर पहुंच कर भी आनंद की अनुभूति की एवं श्रृंगेश्वर धाम के गुरुजी एवं संरक्षक हेमेन्द्र कुमार जोशी द्वारा कैबिनेट मंत्री शेखावत जी का स्वागत कर श्रृंगेश्वर महादेव की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की।
*झकनावदा में आउटसोर्स कर्मचारीयो ने दिया मंत्री शेखावत को अपनी मांगों का ज्ञापन*
मध्यप्रदेश असंगठित कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह जी शेखावत को गणेश मंदिर झकनावदा पर बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों के जिला अध्यक्ष गणेश पाटीदार एवं दामोदर पडियार के नेतृत्व में आउटसोर्स कर्मचारीयो की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया एवं निवेदन किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी आउटसोर्स कर्मचारीयो की भी महापंचायत बुलवाएं जिसको लेकर मंत्री जी ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय आउटसोर्स कर्मचारीयो की मांगों को पूरा करेंगे एवं आउटसोर्स कर्मचारीयो की महापंचायत बलुवाने की भी तैयारी चल रही है। आउटसोर्स कर्मचारीयो के जिला अध्यक्ष गणेश पाटीदार, दामोदर पडियार,जीवन बैरागी, गोपाल लछेटा, राहुल लछेटा, दीपक लछेटा के द्वारा माननीय शेखावत जी का स्वागत साफा बांधकर एवं शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर किया गया। एवं मंत्री शेखावत जी द्वारा आउटसोर्स कर्मचारीयो के जिला अध्यक्ष गणेश पाटीदार को कहा कि जिन आउटसोर्स कर्मचारीयो का नौकरी के दौरान कार्य करने में निधन हो गया हो तो ऐसे परिवार के दस्तावेज मुझे भिजवाए मैं उनके परिवार की पेंशन चालू करवा दूंगा।
*झकनावदा में मंत्री पहुंचे सांसद प्रतिनिधि काॅसवा के निवास पर*
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सुल्तानसिंह जी शेखावत झकनावदा में पहुंचने पर जिला पंचायत झाबुआ के सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा के निवास पर पहुंचे जहां पर काॅसवा के परिवारजनों एवं झकनावदा भाजपा के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो द्वारा उपस्थित होकर माननीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त शेखावत जी का पुष्प हार मालाओं से स्वागत किया गया एवं मंत्री शेखावत जी करीबन एक घंटा सांसद प्रतिनिधी काॅसवा के निवास पर रुके जहां पर काॅसवा द्वारा माननीय मंत्री जी का स्वागत कर आथित्य सत्कार किया गया इस अवसर पर झकनावदा के पूर्व उपसरपंच व भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य प्रदीप कुमार पालरेचा,झकनावदा के ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर, रितेश कुमार अग्रवाल, महेश कुमार भांगू, हिमांशु काॅसवा,आर्यन मिस्त्री,हरीश राठौर रायपुरिया भाजपा मण्डल के मंत्री विक्रम निनामा, ओमप्रकाश माली, प्रभुदयाल लछेटा, हेमेंद्र कुमार जोशी, हरिराम पडियार,दामोदर पडियार, गणेश पाटीदार सहित आदि उपस्थित थे।