Uncategorized
मईडा हुए असिस्टेंट कमिश्नर पद पर पदोन्नत….समाज जनों ने दी बधाई।
बामनिया@जितेंद्र बैरागी
संसाधनो के अभाव में एक छोटे से गांव सेमलिया में पले-बढ़े पवन मैडा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव सेमलिया व चांपानेर से करते हुए हायर सेकेण्डरी कि शिक्षा मॉडल स्कूल सैलाना से ग्रहण की तथा कॉलेज की शिक्षा साइंस एंड आर्ट्स कॉलेज रतलाम से किया।मईडा ने अपने पहले ही प्रयास में एमपीपीएससी क्वालीफाई कर राज्य कर अधिकारी के पद पर खरगौन जिले में ज्वाइन किया था व वर्तमान में इंदौर में पदस्थ थे। पदोन्नति के बाद मईडा राज्य कर अधिकारी से असिस्टेंट कमिश्नर(A.C.) इंदौर के पद पर पदस्थ हुए हैं।इस पर हर्ष व्यक्त करते हुए समाजजन ने मईडा को बधाई दी।