मेघनगर ( गोपालपुरा) में हुआ स्नेह यात्रा का स्वागत।
मेघनगर @ संजय बंधु
स्नेह यात्रा जो जिले में 16 से 26 अगस्त तक चल रही है। यह यात्रा मंगलवार को सालेली ,नरसिंहपुर, नौगांव छोटा गुडा होते हुए गोपालपुरा खेड़ीयार माताजी गई। जहा पर सभी समाज जनों ने धर्म लाभ लिया। इस स्नेह यात्रा में 1008 श्री प्रणवानंद महाराज महामंडलेश्वर वृंदावन धाम एवं इंदौर, झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के गांव में अपनी वाणी से सनातन धर्म का अलख जगा रहे हैं। इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे से गोपालपुरा में धर्म सभा का आयोजन किया गया। गौरतलब है की मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में पूरे जिले में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक यह यात्रा ग्रामीण इलाकों में निकाली जा रही है । यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सनातन धर्म से समरसता की ओर अपने कदम बढ़ाना है। इस कार्यक्रम मे समाज के प्रमुख प्रसाद पासिंग ताड़वी पहाड़ सिंह एवं जिला समन्वयक भीम सिंह डामोर उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन देते हुए भीमसिंह डामोर ने प्रणवानंद महाराज का संपूर्ण परिचय दिया और यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। महामंडलेश्वर इंदौर , प्रणवानंद महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म के लिए अपनी कठिन तपस्या का वर्णन करते हुए बताया कि जातियां भिन्न-भिन्न है पर धर्म हमारा एक है हम सभी सनातन धर्म के अनुयायी हैं । पंथ व मान्यता भिन्न-भिन्न हो सकते। यह यात्रा हमारे आध्यात्म की यात्रा है। जिसके पास जो है वही बांटता है आपके पास आनंद है तो आप आनंद दे सकते हैं परमात्मा की प्राप्ति के लिए अपने अंतःकरण को शुद्ध बनाना होगा यदि आपके मन में सैकड़ों विकार हैं तो उसमे परमात्मा निवास नहीं कर सकता । धर्म जाति नहीं देखता ,जाति बंधन हमारे लिए कैंसर के समान है, सभी को एक धर्म में आना चाहिए। सनातन धर्म ही महान है। इस यात्रा में हम सभी के साथ मिलकर भोजन करते हैं जिससे अपनत्व का भाव प्रकट होता हैं । हमें इस स्नेहयात्रा में अंतिम पंक्ति के लोगों के यहा जाने के लिए आएं है । और भेदभाव को मिटाने आए है । इस धर्म सभा में सैकड़ों भक्त उपस्थित थे, सभी को स्वामी महाराज द्वारा तुलसी माला व पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे भी वितरण किया गया और रक्षा सूत्र एवं स्कूल के बच्चो को हनुमान चालीसा वितरित दिए गए एवं आप सभी हनुमान चालीसा का पाठ करें तथा जगह जगह भजन मंडली के माध्यम से भजन कीर्तन चल रहे थे गांवों में स्नेह यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित होकर लोगो द्वारा यात्रा का स्वागत किया जा रहा है l गोपालपुरा से यात्रा चैनपूरा ,शिवगड़ होती हुई महुडा में भजन कीर्तन व सत्संग के साथ आज की यात्रा का समापन होगा।