मेघनगर में दो दिन से स्ट्रीट लाइटे है बंद रोड पर छाया अंधेरा, साईं चौराहे से अस्पताल चौराहे तक।
मेघनगर@ संजय बंधु
नगर परिषद अव्यवस्था और राजनीति चरम पर है! मेघनगर शहर की व्यवस्था पर किसी का ध्यान नही है। नगर परिषद की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है ! सड़कें अंधेरे में डूबी हुई है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।अधिकांश वार्डो में स्ट्रीट लाइट का हाल बेहाल है। नगर परिषद द्वारा शहर के लोगों की सुविधा के लिए स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं, लेकिन उनके रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। स्थिति यह है कि ये स्ट्रीट लाइट हर कभी बंद हो जाती है। इस कारण लोगों को अंधेरे में ही निकलना पड़ता है। ऐसी स्थिति पिछले दो दिनों से है। यही स्थिति महीने में 4 से 6 दिन बनी रहती है अंधेरे में निकलने से बना रहता है डर! कई बार यहां पर अंधेरे छा जाने की वजह से बाइक सवार गिर चुके है लाइट बंद रहने से कल से कोई बड़ी दुर्घटना हुई तो इसके जवाबदार कौन! नगर परिषद या बिजली विभाग… इसके बाद भी वार्ड पार्षद नगर परिषद द्वारा इस तरफ ध्यान नही दिया जा रहा है। ऐसे में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। इस कारण लोगों को रात में इस रोड से निकलने में परेशानी उठानी पड़ती है इसके बाद भी जिम्मेदार इस और ध्यान नही दे रहे है।
देखें झाबुआ हलचल पर एक्सक्लूसिव वीडियो