मेघनगर में फैक्ट्रियों से छोड़ रहे केमिकल युक्त पानी एवं धुएं से फसलें बर्बाद, बीमारियों का भी खतरा।
ताजा मामला फतीपुरा गांव का कृष्णा फास्केम फैक्ट्री पर सूखी फसल ला कर विरोध प्रकट किया.।
मेघनगर@संजय बंधु
औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों का केमिकल युक्त पानी बारिश के बीच छोड़ रहे हैं यह पानी खेतों तक पहुंच रहा है जिससे फसले खराब हो रही है फैक्ट्रियां और इनसे फैल रहा प्रदूषण अब फसलों के लिए काल बनता जा रहा है। ताजा मामला फतीपुरा गांव का है औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर में स्थापित प्रदूशित केमिकल फेक्ट्रीयो से निकलने वाला दूषित पानी एवं धुएं से जन जीवन पर दूषित प्रभाव उत्पन्न हो रहा है तो उक्त प्रदूषण से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें सूखने लग गई है जिसे देख शनिवार को फतिपुरा गांव के किसान महिला पुरुष ने कृष्णा फास्केम फैक्ट्री के सामने अपनी सूखी फसल ला कर विरोध प्रकट किया ! कृष्णा फास्केम फैक्ट्री के सामने किसानों को देखकर फैक्ट्री प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीण किसानों को समझा कर मामला शांत किया ! देखना है अब प्रशासन इन प्रदूषित फेक्ट्रीयो पर किया कार्यवाही करता है।