मेघनगर में पयूर्षण पर्व के तहत भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मनाया गया।
मेघनगर@संजय बंधु
जैन समाज के पयूर्षण पर्व के तहत आज पांचवे दिन भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव मोहन खेड़ा जैन यात्रीक धर्मशाला प्रांगण स्थित भगवान श्री गौडी पार्श्वनाथ के मंदिर में पूर्ण पूजा भक्ति व धर्म आराधना के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया जन्मोत्सव के तहत भगवान महावीर स्वामी के चोदह सपना जी की बोलिया बोली गई जिसमें समाज जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मोहनखेड़ा तीर्थ से पधारे विधि कारक प्रकाश भाई द्वारा जन्म वाचन किया गया जन्म वाचन पश्चात जुलूस के रूप में सपना जी को मंदिर जी में विराजित किये एवं आरती की गई जिसमें भगवान की आरती का लाभ मदन संघवी परिवार ने लिया मंगल दीपक एवं गुरुदेव की आरती का लाभ सुरेश चंद जैन परिवार ने एवं नाकोड़ा भेरुजी की आरती का लाभ नीलेश कोठारी परिवार ने लिया। आरती पश्चात सभी समाज जनों को केसर व कुमकुम के छापे लगाए गए। आरती पश्चात सकल श्री संघ का स्वामी वात्सल्य आयोजित हुआ कार्यक्रम का संचालन विनय राज चंडालिया ने किया आभार अजीत संघवी ने माना।