मेघनगर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न, आगामी त्योहारों को लेकर करवाया प्रशासन को अवगत।
मेघनगर@संजय बंधु
आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुवे झाबुआ जिले के मेघनगर में गणेश चतुर्थी, जन आशीर्वाद यात्रा, ढोल ग्यारस अन्य आगामी त्यौहार, व बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर एसडीएम मुकेश सोनी व तहसीलदार रविन्द्र कटारे व थाना प्रभारी रमेशचन्द्र भास्करे मेघनगर के निर्देशन में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया !जिसमें नगर के सभी गणमान्य नागरिकों सभी शान्ति व सुरक्षा समिति के सदस्य, सभी पत्रकार बंधु, नगर परिषद कर्मचारी, सभी राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारि व कार्यकर्ता तथा गणेश चतुर्थी कार्य कर्ता बैठक में शामिल हुवे बैठक को सम्बोधित करते हुवे एसडीएम सोनी ने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से प्रेम और सोहाद्र के साथ मनाया जाना चाहिए ऐसे में हमे किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचे ऐसा कोई कार्य नही करे व शांति पूर्ण ढंग से अपने आयोजन को करे इस अवसर पर सेवा,भारती के कार्यकर्ताओं द्वारा अनंत चतुर्दर्शी पर निकलने वाली झांकियों को लेकर अपनी बात कही वही जैन समाज द्वारा भी अपने आयोजन को लेकर बात कही उत्सव समिति द्वारा नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्यारस पर निकलने वाली डोल व उसके रूट को लेकर अपनी बात कही इस अवसर पर गणेश मंदिर समिति द्वारा भी गणेशोत्सव को लेकर व सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात कही इस अवसर नगर में आवारा पशु के नगर घूमने व धार्मिक स्थलों के आस पास मिट बिकने को लेकर अपनी बात कही और उसे वहा से हटा ने की बात कही व एसडीएम सोनी द्वारा गोशाला खोलने के लिए अपनी बात रखी।