मेघनगर पुलिस ने 1 किलो 200 ग्राम गांजा पकड़ा, आवास कालोनी से किया आरोपी गिरफ्तार।
मेघनगर@डेस्क रिपोर्ट
मेघनगर:- पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए नगर की आवास कॉलोनी से विशाल नामक युवक को अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गए गांजे के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी रमेश भास्करे ने बताया कि 1 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गंज कब्जे में लिया गया है जानकारी देते भास्करे ने बताया कि युवक विशाल उम्र 23 साल आवास कॉलोनी का रहने वाला है जिसके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है उल्लेखनीय की जिले के पुलिस अधीक्षक अगम जैन लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश देते रहे हैं ऐसे में इस कार्यवाही को महत्वपूर्ण माना जा रहा है एसडीएमओ रविंद्र राठी ने बताया कि आगे भी यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ! टीआई भास्करे ने बताया कि उक्त आरोपी विशाल के विरुद्ध थाना मेघनगर में अलग-अलग अपराधों में कुल 6 प्रकरण दर्ज है कार्रवाई में थाना प्रभारी मेघनगर रमेश भास्करे, उनि दिलिप गोर, सउनि योगेश शुक्ला, प्र.आर.354 हिरालाल.प्र. आर.492 राय सिंह, आर672 बंटु नलवाया, आर – 50 गारद, आर. 487 लाल सिंह विशेष योगदान रहा है।