मेघनगर थाना पुलिस द्वारा 15 साल पुराना ईनामी बदमाश पकडा।
झाबुआ@डेस्क रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल जिला झाबुआ, अति,पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला , के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर श्री आर.सी. भास्करे द्वारा अपनी टिम के साथ मुखबीर सुचना पर कार्यावाही करते हुए 15 साल पुराना ईनामी वांरटी दिनेश पिता रामजीलाल मीणा निवासी आवास कालोनी हाल मुकाम नागदा जंक्शन को पकडा जाकर न्यायालय पेश किया गया।
घटना का विवरणः आज दिनांक-21.03.2024 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की थाना मेघनगर का ईनामी वांरटी दिनेश पिता रामजीलाल मिणा निवासी आवास कालोनी हाल नागदा का फोजी ढाबा पर खाना खा रहा है सुचना प्राप्त होते ही तत्काल टिम तैयार कर रवाना किया गया थाना प्रभारी व टिम के द्वारा सुचना पर की गई त्वरीत कार्यवाही के परीणाम स्वरूप ईनामी वांरटी मुखबीर के बताये स्थान पर मिला जिसे थाना मेघनगर लाकर विधि अनुसार कार्यवाही की गई वांरटी 15 साल से न्यायालय से जमानत पर रिहा होने के बाद से फरार चल रहा था जिसे पकडे ने के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के द्वारा ईनाम की घोषणा की गई थी।
नाम आरोपीः- 1 दिनेश पिता राम जी मिणा निवासी आवास कालोनी मेघनगर हाल नागदा।
पुलिस टिमः- निरि. रमेश चंन्द्र भास्करे.उनि संतोष गुप्ता सउनि ओमप्रकाश प्र.आर. 457 जगदीश आर. बंटु नलवाया का विशेष योंगदान रहा।